
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी उलीडीह पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक की पहचान 32 वर्षीय तलाकशुदा नागी लकड़ा के रूप में की गई. बताया जाता है कि नागी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि युवती की हत्या कर शव को उक्त स्थान पर फेंका गया है. इस संबंध में जांच की जा रही है.