इस संबंध में जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ मवेशियों को मकदमपुर में छिपा कर रखा गया है. इस सूचना के सत्यापन पर पहुंचने पर पाया गया कि मवेशियों जिनमें बछड़े भी शामिल थे उन्हें छिपा कर रखा गया है. पूछताछ करने पर किसी ने दावा नहीं किया. सभी लावारिस मवेशियों को बरामद कर उन्हें गौशाला भेजने की तैयारी चल रही है. सूत्र बताते हैं कि सभी मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी. हालांकि भनक लगते ही तस्कर भागने में सफल रहे.