बता दें राज्य मे गुटके के बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है, बावजूद इसके छुप छुपाये गुटके की बिक्री की जा रही है, शनिवार को विभाग की टीम ने क़दमा और साकची इलाके मे यह छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा मे गुटका को जब्त किया साथ ही सम्बंधित दुकानदारों से फाइन वसूला गया और आगे गुटका नहीं बिक्री करने का निर्देश भी दिया गया.