बच्ची आरोपी युवक को मामा बोलती थी। बच्ची की मां का आरोप है कि उनके पड़ोस के फ्लैट में बिहार अरवल से एक लड़का आकर अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। शुक्रवार को जब उस घर में रह रहे सारे लोग बाहर घूमने गए थे, तभी उस युवक ने इसका फायदा उठाया और पड़ोसी बच्ची को ले जाकर उसके साथ रेप किया। थोड़ी देर बाद बच्ची ने आकर घरवाले को सारी बात बताई। इसके बाद जब बच्ची के परिजन उस घर में गए तो युवक ने अपने आपको घर के अंदर बंद कर लिया और खिड़की से भागने का प्रयास किया। वह गिरकर घायल हो गया। तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। थोड़ी देर बाद आजाद नगर थाना पुलिस पहुंची और साबिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है