रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
मुर्गा दुकान के मालिक अजय ने बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारा दुकान में आग लग गया आग की खबर सुनकर दुकान के मालिक दौड़ कर आया तो देखा कि दुकान जलकर राख हो गया हलाकि मुर्गी सबको बगल के ही एक रूम में रख दिया था मुर्गी सबको कुछ नहीं हुआ लेकिन दुकान नही बच पाया हालांकि दुकान के मालिक अजय ने बताया कि एक लाख के आसपास की सम्पति की नुकसान हुआ है और ये भी कहा कि ये आग अपने से नही लगा है किसी ने लगा दिया है
घटना बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ की है