
बुंडू पुलिस ने अवैध बालू से लदे दो टर्बो ट्रक को ज़ब्त किया है । थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि सूचना थी कि कांची नदी बुढ़ाडीह घाट से अवैध ढंग से बालू का परिचालन किया जा रहा है । सूचना पर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग के नेतृत्व में बुढ़ाडीह में छापामारी की गई । थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि पुलिस को देखते ही ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर फ़रार हो गए । उन्होंने कहा कि बालू लदे दोनों ट्रकों को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू