रांची जिले के दाशम फाॅल थाना क्षेत्र रांची टाटा मार्ग तैमारा घाटी में दोपहर एक बजे के आसपास अचानक एक चलती ट्रेलर में आग लग गयी। चालक को जैसे ही पता चला गाड़ी में आग लग गयी तो चालक ने गाड़ी को खड़ी कर दी और कुद कर अपनी जान बचा ली। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पुरा इंजन और केबीन को चपेट में ले लिया । सुचना पर दाशम फाॅल थाना की पुलिस टीम पहुंच कर दमकल की मदद से आग पर तो काबु पा लिया लेकिन तब तक ट्रेलर का इंजन और केबीन पुरा जल कर राख हो चुका था। चालक ने बताया कि ट्रेलर में चुना लदे हुआ था जो उदयपुर राजस्थान से जमशेदपुर जा रही थी।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू