आज के दिन विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों और अन्य संगठनों के साथ साकची के गांधी घाट नदी किनारे धरना देते नजर आए, ये लोग स्वर्णरेखा और खरकई नदियों को बचाने के लिए यह धरना दे रहे है, साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने यह प्रण लिया कि इन दिनों नदियों को बचाने के लिए आज से ही इसमें लगने की आवश्यकता है, नदियों को साफ सुथरा रखने के लिए शहर के लोगो को जोड़ने और उन लोगों को समझने का काम किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन नदियों को साफ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि शहर वासी गंदगी को नदियों में नही फेंके, उन्होंने सरकार से भी इन नदियों को साफ करने को लेकर बात करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि आज शहर वासी और निजी कंपनियो ने खुद भस्मासुर बन कर इन नदियों को भस्म करने को उतारू है,