
गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कर्मकार, लादेन कर्मकार, अभिषेक तांडी और छोटू सिंह और दो नाबालिग शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. पुलिस ने चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि अन्य दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. इसका खुलासा प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने गोलमुरी स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कियाप्रभारी एएसपी ने बताया कि 6 मई को चोरों ने खड़ंगाझार मार्केट स्थित अनु ज्वेलर्स में गहनों की चोरी की थी. इस संबंध में दुकानदार भीम प्रसाद सोनी ने 1.50 लाख की चोरी का एक मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पहले पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा जिससे पूछताछ में अरुण कर्मकार और अभिषेक तांडी के अलावा एक अन्य नाबालिग का नाम सामने आया. इसी के आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. अरुण के घर से पुलिस ने चोरी के गहने बरामद किए और लादेन कर्मकार के पास से घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद किया. उन्होंने बताया कि अरुण और लादेन के द्वारा घटना में नाबालिग का इस्तेमाल किया गया था.