इन्होने कहा की विगत 50 माह से साहियाओं को मानदेय नहीं मिला है न ही इनके प्रोत्साहन राशि को निर्गत किया गया है, तमाम जल साहियाओं के समक्ष भुकमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई, तमाम सहिया अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, इन्होने कहा की इनकी मानदेय केवल एक हजार रूपए मासिक है जो अत्यंत कम है, जिसे न्यूनतम मजदूरी के दर पर निर्गत करने की मांग भी ये सभी कर रहे हैं, इन्होने कहा की इनका आंदोलन चरमबद्ध तरीके जारी रहेगा ज़ब तक इनके मांगो को पूरा नहीं किया जाता.