:ग्रामीणों की मांग थी कि खैरबानी सीमुटोला ग्राम सभा की भूमि पर प्रस्तावित जमशेदपुर शहर और अन्य चार निकाय के अपशिष्ट कचड़ा निस्तारण संयंत्र निर्माण कार्य को अविलंब रद्द किया जाये । ग्रामीणों ने जान दे जान देंगे , लेकिन जमीन नहीं । नारों के साथ झारखंड सरकार पर जमकर बरसे । आपको बता दे कि बीते दस सालों से ग्रामीणों अपने गांव मे कचड़ा निष्पादन प्लांट लगाने का विरोध कर रहे है । वही फिर से जिला प्रशासन को द्वारा कचड़ा निष्पादन प्लांट लगाने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । भारी संख्या मे खैरबनी गांव से महिला पुरुषों ने अपने अपने पारंपरिक हथियारों के साथ जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया ।इस दौरान गांव के लोगो ने कहा कि जिस जगह कचड़ा निष्पादन प्लांट बनाया जा रहा है वह उनका देव स्थल है । किसी भी हालत मे कचड़ा निष्पादन प्लांट नही लगने देंगे ।