मानग नगर निगम सीईओ मूकदर्शक बने हुए थे हालांकि जब इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो स्थानीय थाना ने काम को रोक दिया बता दें कि मानगो के उलीडीह में बस्तियों में बाढ़ का पानी ना जा सके उस पर लगाम लगाने के लिए करोड़ों की लागत से नाला का निर्माण किया गया था जिससे कई हद तक बाढ़ का पानी क्षेत्र में नहीं आता था मगर इस नाले को तोड़ा जा रहा था और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मामला उजागर हुआ और स्थानीय थाने में काम को रुकवा दिया