जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा,समाधान की मांग की

Spread the love

पूर्णिमा मलिक ने कहा कुछ दिनों से हमारे जिला परिषद क्षेत्र में बिजली की समस्या काफी ज्यादा हो रही है,संध्या के समय से रात तक बिजली लगातार आंख मिचौली खेल रही है। रात – रात भर बिजली गुल रहती है, इस भीषण गर्मी एवं बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्र के बीमार लोग एवं बच्चों का रहना मुश्किल हो गया है कृपया रात के समय लोडसेटिंग ना करें।परसुडीह प्रमथनगर कामिनी रोड में 200 के.बी. का ट्रांसफार्मर लगाया जाए,भट्टा बस्ती में 10 बिजली का पोल लगाया जाए,राव कॉलोनी पटरा बस्ती और बनर्जी लकड़ी टाल में बिजली का पोल लगाया जाए।
दुखों टोला में 10 बिजली के पोल की आवश्यकता है,तिलकागढ़ लोहार बस्ती गोबरा टोला एवं मुंडा बस्ती में बिजली के पोल की आवश्यकता है, झारखंड बस्ती हाईटेंशन तार आए दिन घर जलते जाली लगाकर समाधान किया जाए, मानिक मल्लिक ने कहा बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा, प्रतिनिधि मंडल में मौजूद थे देबरोतो विश्वास, मोजीब, गौरव,आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *