
इस दौरान कालेज के प्राचार्य समेत तमाम शिक्षकगण भी मौजूद रहे, वहीँ बड़ी संख्या मे कालेज के छात्र भी इस पर्यावरण दिवस समारोह मे शामिल हुए, कार्यक्रम के दौरान तमाम वक्ताओं ने स्पीच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश छात्रों को दिया, डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने तमाम छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं हमारे जीवन मे पेड़ों की अहम् भूमिका होने की विस्तृत जानकारी दी, वहीँ छात्रों द्वारा विभिन्न तरह के नाटक एवं नृत्य मंचन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया, डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने इस दौरान कालेज परिसर मे पौधारोपण भी किया.