बैठक मे समिति के सदस्य सह विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे, इस दौरान जिले के तमाम विभागों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की गई, बैठक मे जिले भर मे संचालित स्कुल कालेजों के पुस्तकालय की स्तिथि, किताबों की उपलब्धता, एवं स्कुल कालेजों मे छात्रों को प्रदान की जाने वाली तमाम सुविधाओं पर चर्चा की गई, सभापति अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया की कुछ स्कुल एवं कालेजों मे कमियां पाई गई हैं जिसका रिपोर्ट भी राज्य सरकार तक पहँचाया जायेगा, उन्होने बताया की छात्रों के भीतर पुस्तकों के पढ़ने की रूचि को बढ़ाने हेतु पुस्तकलयों मे पर्याप्त मात्रा मे सभी पुस्तकों का होना अनिवार्य हैं और समिति का यह प्रयास हैं की राज्य भर मे तमाम पुस्तकालय बेहतरीन ढंग से क्रियाशील हो.