पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अमित मुंडा उर्फ बिट्टू कालिंदी, सागर कालिंदी, वासुदेव बेहरा, रवि महानंद, अमित लोहरा उर्फ गोलू, रोहित कुमार जायसवाल उर्फ धरती, गुरमीत उर्फ गोलू और चाईबासा निवासी पंकज शर्मा शामिल है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को गोलमुरी थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर अमित मुंडा को गिरफ्तार किया गया उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया उसके बाद कांड में सन लिप्त बाकी आठ अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया सभी ने वाहन चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. सभी की निशानदेही पर चुराए गए मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.