आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू द्वारा सेंगल मानकी और सेंगल मुंडा नियुक्ति एवं सर्टिफिकेट वितरण का विरोध कोल्हान पूर्वी सिंघभूम विलकिंसन नियम क़ानून द्वारा किया गया हैं, इस सम्बन्ध ने इन्होने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा हैं.
इस दौरान बड़ी संख्या मे गोविंदपुर क्षेत्र के मानकी मुंडा मौजूद रहे, इन्होने कहा की आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू को यह अधिकार नहीं हैं की वो किसी को मानकी या मुंडा नियुक्त करें, साथ ही उनके द्वारा जो सर्टिफिकेट वितरित किया जा रहा हैं वो भी फर्जी हैं और इसका विरोध इनके द्वारा की जा रही हैं, इन्होने मांग उठाई हैं की अविलम्ब जिला प्रशाशन इसपर रोक लगाए और सालखान मुर्मू इसके लिए पुरे समाज से माफ़ी भी मांगे.