मानगो में नगर निगम ने मंगलवार को सरकारी शौचालय के सामने से अतिक्रमण हटाया है। यहां जेसीबी लगाकर दुकानों को तोड़ा गया और दुकानदारों का सारा सामान जब्त कर लिया गया। जितनी देर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला उतनी देर तक मानगो में गांधी मैदान के पास मुख्य सड़क पर जाम लगा रहा। एक तरफ से आवागमन बंद कर दिया गया था। और एक ही तरफ से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा था। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर ने बताया कि नगर निगम के शौचालय के सामने दुकानदार दुकान लगा लेते हैं। इससे लोगों को शौचालय आने-जाने में दिक्कत होती है। कई बार इनको यहां से हटाया गया। लेकिन यह लोग फिर यहां दुकान लगा लेते हैं। इसलिए इस बार सामान जब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदार शौचालय के सामने दुकान न लगाएं और कहीं भी खाली जगह पर दुकान लगाएं। ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े