लोह नगरी जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में छिनताई की घटना आम हो गई थी जिसमे आय दिन रात तो रात दिन के उजाले में भी छिनताई गिरोह महिला और पुरुषो से मोबाइल और सोना चांदी छिनताई करते थे जिसकी शिकायत थाने में लगातार आ रही थी जिसके आलोक में पुलिस ने करवाई करते हुए बिस्टुपुर थाना क्षेत्र और विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिसमे दो लोग बिरसानगर और दो आरोपी सरायकेला जिला के रहने वाले है जो नशा करने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे । जिसे आज सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
बाइट…. प्रभात कुमार एसएसपी जमशेदपुर
