चौका : एक लाख की गीला अफीम के साथ चौका पुलिस ने मंगल मुंडा को दबोचा

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) सोमवार को चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव के पास चौका पुलिस ने करीब साढ़े चार सौ ग्राम गीला अफीम के साथ 28 वर्षीय मुटुदा गांव निवासी मंगल मुंडा को चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रसाद एवं सशस्त्र बलों ने दबोचा। इस बात की जानकारी चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया। एसडीपीओ ने कहा इस संबंध में चौका थाना मे कांड संख्या 30/2023 दर्ज किया गया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। जब्त की गई अफीम का बाजार मूल्य करीब एक लाख आंकी जा रही है।

बरामदगी : 1. करीब साढ़े चार सौ ग्राम गिला अफीम।
2. जेएच 05 वाई 3428
3. एक मोबाइल फोन
4. नकद ढाई हजार

छापेमारी दल में यह से शामिल।
1. चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप।
2. पु अ नी अभिजीत कुमार एवं सीआरपीएफ 133 मातकमडीह सैट 170 एवं जिला सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *