
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)गर्मी के इस सीजन में एसी, कूलर, फ्रिज एवं पंखे की खरीदारी के लिए पधारे चांडिल बस स्टैंड दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स। दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर दिनेश गुप्ता ने कहा सभी लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स चांडिल में एसी, कूलर, फ्रिज एवं पंखे मोबाइल फोन एवं कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आकर्षक रेंज उपलब्ध है। उन्होंने कहा दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स पर आईफोन एवं किसी भी मोबाइल की खरीदारी पर अपने ग्राहकों को आकर्षक छूट दे रही है। प्रोपराइटर दिनेश गुप्ता ने बताया उनके शोरूम से ग्राहक फाइनेंस के माध्यम से भी आसान किस्तों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम एलईडी टीवी, फ्रिज एवं किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन की आसानी से खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स अपने ग्राहकों को हर संभव अच्छी सेवा प्रदान करने की कोशिश करती है।