गौरतलब हो की कुछ दिनों पूर्व आधे दुकानदारों के दुकानों को तोड़ दिया गया हैं और उक्त स्थान पर पार्क बनाया गया हैं, और अब आधे दुकानों को तोड़े जाने का फरमान मानगो नगरपालिका ने जारी कर दिया हैं, मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक भी संपन्न हुई जिसमे फेडरेसन के सदस्यों ने पहले बसाओ फिर उजाड़ो के नियम के तहत करवाई की मांग की हैं, इसके बाद दुकानदारों ने अपने मांगो को लेकर बाजार मे प्रदर्शन भी किया, फेडरेसन के पदाधिकारी उत्तम चक्रवर्ती के अनुसार क़ानून के तहत इन स्ट्रीट वेंडरों को पहले बसाया जाना चाहिए और उसके बाद इनके दुकानों को तोड़ा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा हैं, इस मामले को लेकर फेडरेसन ने न्यायलय मे मामला भी दर्ज किया हैं, जो अभी विचाराधीन हैं, साथ ही कहा की जिस स्थान पर इन्हे बसाये जाने की बात कही जा रही हैं वहां काफ़ी अनियमितता हैं, इन्होने कहा की जिला प्रशाशन के फरमान के खिलाफ इनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा, वहीँ महिला दुकानदारों के अनुसार वें विगत 40 वर्षो से दुकान लगाकर अपने घर का भरण पोषण कर रहे हैं, और अगर उन्हें बिना बसाये उजाड़ दिया जाये तो तो उनके समक्ष भुकमरी की स्तिथि उत्पन्न हो जाएगी.
