
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शनिवार को झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम ने हाथी प्रभावित कुरली गांव के लोगों के बीच टॉर्च का वितरण किया। इस संबंध में उन्होंने रेंजर से बात कर हाथियों पर नियंत्रण करने की बात कही। सुखराम हेंब्रम ने कहा जंगली हाथियों की समस्या के स्थाई समाधान हेतु बहुत जल्द डीएफओ से मिलेंगे। उन्होंने कहा हाथियों के तांडव से आम जनता काफी प्रभावित है। जंगली हाथियों से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं एवं इस क्षेत्र में जान माल का भी काफी क्षति हो रही है। मालूम हो कि गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने कुरली गांव में दस्तक देकर आधा दर्जन घर को ढाह दिया तथा घर में रखें अनाज को गटक गया। इस मौके पर सुखराम हेंम्ब्रम, तारापद टुडू, हांडीराम सोरेन, भास्कर टुडू, संजीव टुडू, संकर हांसदा, बिरसा किस्कू सहित कई लोग उपस्थित थे।