
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चांडिल के बनिया पाड़ा में मां कनकेश्वरी की धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई। यह पूजा खास तौर पर बंगाली बनिया समाज के लोग करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मां गंधेश्वरी की पूजा अर्चना करने से वाणिज्य एवं कारोबार में वृद्धि होती है। मां गंधेश्वरी की पूजा चांडिल के पुरोहित मनोज चटर्जी, जयदेव बनर्जी, जगन्नाथ चटर्जी एवं तारापद चक्रवर्ती के मंत्र उच्चारण से संपन्न हुई। वहां उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बासुदेव खां, आकाश हालदार, संजय हालदार, मोनू नाग, कुढन खां सहित कई लोग उपस्थित थे।