जमशेदपुर की सामाजिक संस्था सेवा की लक्ष्य द्वारा अपने छठे वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे गरीब तथा मजदूर वर्ग के लोगों के लिए स्वर्ग रथ की शुरुवात की गई, इसके माध्यम से कोई भी जरूरतमंद शव को शमशान घाट तक पहँचा सकेगा.
इस उपलक्ष्य मे संस्था के कार्यालय मे विशेष पूजन का आयोजन किया गया जहाँ क्षेत्र की जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक भी मौजूद रही, सभी ने पूजा अर्चना के उपरांत स्वर्ग रथ को जनता के सेवा हेतु समर्पित किया, संस्था के अध्यक्ष माणिक मल्लिक ने कहा की इस इलाके मे बड़ी संख्या मे ऐसे गरीब और मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं जिनके लिए शव को शमशान घाट तक पहूंचाना संभव नहीं हो पाता हैं, चुंकि इसके लिए लगभग तीन से चार हजार रूपए खर्च होते हैं, जबकि यह स्वर्ग रथ उनके इस समस्या का समाधान करेगी, साथ ही कहा की आग भी संस्था जन हित के कार्यों मे इसी प्रकार लगी रहेगी.
