
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को चांडिल प्रखण्ड के चिलगु पंचायत के चाकुलिया एवं तामूलिया पंचायत के डोबो गांव में आयोजित हरि नाम संकीर्तन में ईचागढ़ के झामुमो विधायक श्रीमती सविता महतो एवं चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक पहुंचे एवं मंदिर में मत्था टेक कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना किया।