
चांडिल (जगन्नाथ चटर्जी) विगत 25 अप्रैल को नीमडीह के कुशपुतुल एवं कुकड़ू प्रखंड के पारगामा में वज्रपात में दो लोगो कि मौत हो गई थी। रविवार को विधायक सविता महतो ने कुशपुतुल में वज्रपात से मृतक रेंघु गोप व पारगामा पारगामा के कांद्रोली बोड़ाल के घर जाकर मिले एवं इस दुख की घड़ी में दुखसंतप्त परिवारों को ढांडस बंधाया। इस दौरान विधायक ने दोनों परिवार के परीजों को आर्थिक सहयोग कर सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही विधायक ने दोनों पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, हरिदास महतो, हरे कृष्ण सिंह सरदार, शक्तिपद महतो, कित्तीवास महतो, यदुपति महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।