
मजदूर दिवस के मौके पर जमशेदपुर मे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के द्वारा एक विशाल बाईक रैली निकाली गई, बारिगोड़ा से शुरू हुआ यह रैली साकची स्थित शहीद स्तम्भ पर पहूंचकर समाप्त हुआ.
हर वर्ष शहीद मजदूरों के याद और श्रद्धांजलि हेतु ऐटक द्वारा इस रैली को निकाला जाता हैं, इस रैली मे सैकड़ों की संख्या मे पार्टी के कैडर एवं मजदूर शामिल हुए, ऐटक के जिला महासचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की वर्षो पूर्व मजदूरों ने अपने अधिकारों को लड़ कर लिया था, आठ घंटे की ड्यूटी का नियम भी मजदूरों के आंदोलन का ही परिणाम हैं, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है, 8 घंटों के बजाय मारा 12 घंटे मजदूरों से ड्यूटी करवाई जा रही है, आज मजदूर दिवस के मौके पर ऐटक यह संकल्प लेती है कि मजदूरों के अधिकारों को वापस दिलाने के लिए ऐटक जोरदार आंदोलन करेगी.