चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को सीएलपीएल चांडिल लिगेंडस प्रीमियर लीग का विधायक सविता महतो ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने किया इस तरह खेल के आयोजन होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है ओर खिलाड़ियों को उचित मंच भी प्रदान होता है। विधायक ने आयोजन कमिटी लक्की बॉयज क्लब चांडिल को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा, पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो, पप्पू वर्मा, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, समाज सेवी सपन साव, चंदन वर्मा, मनोज सिंह, सनातन गोराईं सहित कई लोग उपस्थित थे।