सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायत के आलोक में बोड़ाम थाना अंतर्गत भुला एवं लावजोड़ा, कमलपुर थाना अंतर्गत मुदिडीह, फुलझरना एवं काँटागोड़ा, खेजुरडीह तथा पटमदा थाना अंतर्गत आंगुई डांगरा में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों में छापामारी कर 05 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
जावा महुआ:- 2400 kg
महुआ शराब:-160 लीटर




