मिथिला सांस्कृतिक परिषद गोलमुरी की ओर से आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का उद्घाटन शनिवार की शाम को साकची स्थित बोधि मंदिर परिसर के मैदान में अतिथियों ने बाबा विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप जलाकर किया

Spread the love

मिथिला सांस्कृतिक परिषद गोलमुरी की ओर से आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का उद्घाटन शनिवार की शाम को साकची स्थित बोधि मंदिर परिसर के मैदान में अतिथियों ने बाबा विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप जलाकर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने किया। मंच का संचालन डा. अशोक झा अविचल ने किया। परिषद का प्रतिवेदन महासचिव सुजीत झा ने पढ़ा। पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह कांग्रेस के तीन राज्य प्रभारी डा. अजय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित हजारों मैथिल समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला मधुर भाषा, खान-पान की शैली और संस्कृति अपने आप अनूठा है। समाज और संस्कृतिक को साथ लेकर चलने के कारण ही समाज के लोग विद्वान व बुद्धिजीवी पैदा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि मैथिल भाषा को झारखंड में द्वितीय राजभाषा का दर्जा तो प्राप्त है, लेकिन उन्हें नियोजन नीति में स्थान नहीं मिल पाया। इस दिशा में हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। सामूहिक प्रयास से इसका नतीजा अवश्य निकलेगा। समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने परिषद को मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम कराने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा ने भी संबोधित किया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *