जमशेदपुर के कदमा असामाजिक लोगों के द्वारा जमशेदपुर का माहौल बिगाड़ने की की गई कोशिश पुलिस की तत्परता के कारण शांति व्यवस्था कायम हुई

Spread the love

जमशेदपुर

बाबा जटा धारी हनुमान अखड़ा के पास उस वक़्त हंगामा शुरू हो गया जब राम नवमी का झंडा खोलने जब अखाडा समिति के लोग पहुचे तो पाया की झंडा मे मांस का कुछ टागा हुआ है पलास्टिक मे. इस से वहां हंगामा शुरू हो गया है. बता दें कि
जमशेदपुर के रानी कुदर में आधी आबादी हिंदुओं की है तो आधी आबादी मुसलमानों की है. यहां जाटधारी हनुमान मंदिर है. यहां से राम नवमी में झंडा निकला था. झंडा को वापस लाकर मंदिर के पास के चौक पर खम्बा से बांध दिया गया था. नियम के अनुसार शनिवार होने के कारण झंडा को जब अखाडा समिति के लोग उतारने गए तो वहां एक पस्टिक में मांस का कुछ अंश बंधा हुआ था. फिर क्या था हंगामा शुरू हो गया. और देखते ही देखते काफ़ी तादाद मे लोग इकठ्ठा हो गए और जय श्री राम का नारा लगने लगे. माहौल काफ़ी ख़राब हो गया लेकिन पुलिस की सूझ- बुझ से मामले को शांत करवाया गया. हिन्दू सगठन की मांग है कि दोषी लोगों पर करवाई हो और इस इलाके से अवैध रूप से संचालित कसाईखाने बंद हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *