जमशेदपुर
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के बीएड प्रशिक्षुओं को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने का विरोध b.ed के विद्यार्थियों ने किया है्। इसका विरोध मंगलवार को जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर किया। छात्राओं का कहना है कि द्वितीय सेमेस्टर के छात्राओं को 2 महीना के लिए स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। बहरागोड़ा, घाटशिला समेत अन्य प्रखंडों के ग्रामीण स्कूलों में भेजा जा रहा है। जहां उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उन्हें कई तरह के मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का सवाल है। इस कारण छात्राएं उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची थी। मालूम हो कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान बीएड प्रशिक्षुओं को स्कूल सीधे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची से आवंटित किया जा रहा है।