रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन -बुंडू
बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के बजरंग दल प्रांगण में आज नगर पंचायत कार्यालय के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनिल जयसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव, तमाम पार्षदगणों ने बुंडू की आमजनता की उपस्थिति में विकास की कई योजनाओं का संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर नारीयल फोड़कर कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिनमें बजरंग दल के पास वेंडर मार्केट, वार्ड निर्माण किया जाना है। इधर सारी जनप्रतिनिधियों ने कहा की कई विकास योजनाओं का काम बुंडू नगर पंचायत में चल रहा है और आज लगभग 2 करोड़ 90 लाख रुपए की कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किए गए और नगर अध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष सारे पार्षद गण मिलकर कई विकास योजनाओं की मांग रखी गई.