सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु परसुडीह थाना अंतर्गत घाघीडीह तथा बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर स्टेशन एरिया, नया बस्ती, प्रधान टोला एवं गाड़ाबासा स्थित अवैध शराब बिक्री क्षेत्रों में छापामारी की गयी। 03 अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
महुआ शराब- 90 लीटर करीब










