जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है बेलगाम अपराधी न्यायालय परिसर के बाहर गोली चालन की घटना को अंजाम देते है इस घटना के चंद घंटों बाद गोलमुरी चौक में तीन से चार राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत कायम कर चलते बनते हैं
शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है गोली चालन जैसी घटनाएं आम हो गई है सोमवार को दिनदहाड़े जहां अपराधी न्यायालय परिसर के बाहर गोली चालन की घटना को अंजाम देते हैं कुछ ही देर बाद भीड़भाड़ वाले इलाके गोलमुरी क्षेत्र में भी तीन से चार राउंड फायरिंग कर फरार हो जाते हैं इधर गोलमुरी क्षेत्र की घटना में पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है पुलिस के अनुसार अपराधियों की क्या मंशा थी और अपराधी किस मंसूबे से इस घटना को अंजाम दिया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल में पांच की संख्या में अपराधी गोलमुरी चौक में आकर तीन से चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गए हैं उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे