जमशेदपुर में लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का आज दूसरा दिन मनाया जा रहा है, जहां छठ व्रती अपने घर पर खरना का प्रसाद बनाकर आज खरना का प्रसाद ग्रहण करती है, जिसके बाद चैती छठ के 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत होती है, जहां खरना का महा प्रसाद खाने के लिए लोग छठ व्रतियों के घर पहुंचते हैं और बड़ी संख्या में लोग घर पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करते हैं, चैती छठ व्रती छठ पूजा की गीत गाकर आज खरना का महाप्रसाद ग्रहण कर रही है, कल सभी छठ व्रर्ती अपने परिवार के साथ नदी घाट पहुंच, भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देगी और दूसरे दिन सुबह सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिन वाले चलने वाले चैती छठ का समापन होगा ।
