केंद्रीय समिति की बैठक में आने वाले सभी नेताओं का स्वागत करेगी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति – कन्हैया सिंह

Spread the love


26 मार्च 2023 दिन रविवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई ,
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने करते हुए कहा की सौभाग्य से आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति की बैठक (गोल्डन लीफ रिसोर्ट नियर पारड़ीह काली मंदिर) जो कल दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को होगी , की मेजबानी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति को मिली है , और इस बैठक में आने वाले सभी केंद्रीय नेताओं जैसे सांसद,विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री समेत सभी लोगो को अतिथिय सत्कार करने की जिम्मेदारी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति करेगी, साथ ही बैठक से जुड़े राज्य के ज्वलंत विषयो पर जिला समिति अक्षरशः पालन करते हुए संगठन मजबूती और विस्तार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेगी ,
कन्हैया सिंह ने बताया की उक्त बैठक में कुछ नए सदस्यो को सदस्यता दिलाने का कार्य भी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति करेगी जिसमे मुख्य रूप से एशियन स्काई फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी आकाश सिन्हा जी अपने सैकड़ो समर्थको संग पार्टी में विधिवत शामिल होंगे ।

बैठक में बतौर अतिथि जिला के प्रभारी और केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या ने बताया की महाधिवेशन में आजसू सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी की अध्यक्षता में बैठक होगी , बैठक में कई निर्णय लिए जाएंगे साथ ही झारखंडी अस्मिता और स्थानीय ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ जनपंचायत एवम अन्य भावी कार्यक्रमों या अन्य विषयो पर चर्चा होगी , प्रो. रविशंकर मौर्या ने कहा की अधिवेशन में एसे कई कार्यक्रमों की घोषणा होगी जिसमे ना सिर्फ आजसू पार्टी बल्कि झारखंड की मौजूदा जरूरतों तथा राज्य की जनता एवम युवाओं की मांग को बल प्रदान हो सके और राज्य के बेहतर भविष्य की कल्पना को साकार करने का संकल्प लेकर आजसू आगे बढ़ने का कार्य करेगी ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रणव मजूमदार, मुन्ना सिंह, फनी भूषण महतो, संजय मालाकार , अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह बब्बू, कुंदन सिंह छोटू, संतोष सिंह, चनद्रेश्वर पांडेय, धनेश कर्मकार, हेमंत पाठक, मंगल टुडू, मनोज सिंह यादव, अभय सिंह, तश्वर् खान, समीर खान, उपेंद्र सिंह, वीरेन स्वर्णकार, साहेब बागती, ललन झा, राजेश सिंह , समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *