राँची टाटा रोड पर बुंडू के तुंजू मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई । घटना सोमवार शाम लगभग सात बजे की है । महिला की पहचान अरहनी देवी के रुप में की गई है । महिला का विवाह रगड़ाबडांग गाँव में हुई थीं जिसका मायके सोनाहातु सेरेंगहातु है । अरहनी देवी के दो छोटे छोटे बच्चे हैं । अरहनी देवी अपने भैया भाभी के साथ नगडी में रह कर कुछ काम कर रही थी । घटना के समय वह अपने घर जा रही थी
