ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन सिंहभूम डिविजन की ओर से तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को गोलमुरी डिविजनल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

Spread the love

ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन सिंहभूम डिविजन की ओर से तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को गोलमुरी डिविजनल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी जे भट्टाचार्य ने बताया कि पोस्टमैन ग्रुप डी और मेलगार्ड का पे फिक्सेशन 01/01/1996 से हो चुका है, मगर आजतक उसका भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा डाइरेक्ट रिक्यूरमेंट क्लर्क और असिस्टेंट के ट्रेनिंग पीरियड को समाहित करने का काम किया गया है. साथ ही रूल 9 के मामले डिविजन लेवल पर पेंडिंग रखा गया है. जिससे पेंशनर के पेंशन में विसंगतियां आ रही है. इसका जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में राज्य स्तर पर व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने जल्द से जल्द इन विसंगतियों को दूर करते हुए बकाया राशि का एरियर भुगतान करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *