जमशेदपुर के सिद्धगोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 नंबर बस्ती स्थित टेंट हाउस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के अतुल टेंट हाउस में मंगलवार को अचानक से आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आग पर दो घंटे के भीतर ही काबू पा लिया. इस बीच अतुल टेंट हाउस में रखे सभी सामान जल गये. घटना में काफी नुकसान हुआ है. बाद में सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और टेंट हाउस के मालिक से पूछताछ की.घटना के बारे में बताया गया कि 10 नंबर बस्ती के टेंट हाउस में शार्ट-सर्किट के कारण मंगलवार को आग लग गयी. आगलगी की घटना में भीतर रखे कीमती कपड़े, ड्रम, कुर्सियां व टेंट में लगने वाले अन्य सामान जल गये. घटना के बाद टेंट हाउस के मालिक ने घटना की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने पर जाकर की है.