आज पूरी रात मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में जुटेंगे और अपने व अपने बुजुर्गों के गुनाहों की माफी के लिए इबादत करेंगे। कब्रिस्तानों में जाकर पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर उनकी बख्शिश की भी दुआ करेंगे। इस दौरान जुगसलाई कब्रिस्तान में मनाये जा रहे शब-ए-बारात की देखिये तस्वीरे।
पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी धूमधाम से मनाई जा रही है शबे बारात, इस मौके पर कब्रिस्तान को आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया गया है अगर हम जुगसलाई क्षेत्र की बात करें जुगसलाई स्थित कब्रिस्तान में सामूहिक दुआओं के साथ रात भर इबादत की जाएगी
जमशेदपुर के जाकिर नगर कब्रिस्तान,धतकीडीह कब्रिस्तान,साकची कब्रिस्तान समेत जुगसलाई कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के लोग सामूहिक रूप से एकत्रित होकर दुआएं किए आपको बता दें आज रात इबादत की रात है, जुगसलाई कब्रिस्तान कमेटी में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई, कब्रिस्तान पहुंच रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर कब्रिस्तान कमेटी के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने समाज के लोगों के लिए कई इंतजाम किए ताकि किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े आपको बता दें आज का दिन मुस्लिम समाज के लोगों के लिए बेहद खास दिन होता है, जहां पुरुष कब्रिस्तान पहुंचकर दुनिया को अलविदा कह चुके अपनों को याद करते हैं और उनके लिए इबादत करते हैं दूसरी तरफ महिलाएं भी घरों में दुआएं और इबादत करती हैं

