जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इधर तीनअलग अलग मामलों में पुलिस ने 30 पुड़िया ब्राउन शुगर समेत तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया है
जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक से साथ दो नाबालिग समेत पांच को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बारीडीह भूषण कॉलोनी विश्वजीत गोराई और रोहित गोराई उर्फ भोला शामिल है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को रूपेश कुमार मुखी को बाइक मर्सी अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी. इस मामले में घाटशिला पुलिस ने दो लोगों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में विश्वजीत का नाम सामने आया था. पुलिस ने विश्वजीत को गिरफ्तार किया तो उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई. वहीं एक और बाइक पुलिस ने बरामद किया है जो 3 मार्च की देर रात चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को पकड़ा है.
ब्राउन शुगर की 30 पुड़िया के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ शशिकांत कुमार सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.