रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
शबे बारात एवं होली को लेकर मंगलवार को बुंडू, तमाड, सोनाहातु एवं राहे प्रखंडों फ़्लैग मार्च निकाला गया । बुंडू के फ़्लैग मार्च में एसडीएम अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, बीडीओ संध्या मुंडू, थाना प्रभारी पंकज भूषण आदि शामिल थे । एसडीएम अजय कुमार साव ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में यह विश्वास पैदा करना है कि प्रशासन पुरी तरह से चौकस है । किसी भी परिस्थिति में क़ानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी । डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण एसपी के निर्देश पर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में फ़्लैग मार्च निकाला गया । तमाड, सोनाहातु व राहे प्रखंडों में निकाले गए फ़्लैग मार्च का नेतृत्व संबंधित प्रखंडों के सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों ने किया । उन्होंने लोगों से शांति पूर्ण तरीक़े से त्योहारों को मनाने की अपील की ।