चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)झामुमो के मजदूर इकाई झारखंड श्रमिक संघ का चौका के पास उरमाल में कार्यालय खुला। कार्यालय का उद्घाटन झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेंद्र मेथी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। शैलेंद्र मेथी ने कहा इस कार्यालय से मजदूरों से संबंधित हर समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा सीएम हेमंत सोरेन ने मजदूरों के हिट को लेकर अनेकों कार्य किए हैं। इस मौके पर प्रफुल्ला सिंह मुंडा, रिजू मांझी, सुधाकर गोप, जागरण सोरेन, सुखराम सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।