सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु एमजीएम थाना अंतर्गत आमबेड़ा, कालाझोर एवं छोटाबाँकी नाला किनारे चल रहे04 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को छापामारी कर ध्वस्त किया गया। भट्टियों के आसपास शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार शराब बरामद कर जब्त किया गया।
04 अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जावा महुआ:- 5400 कि०ग्रा०
महुआ शराब:- 140 लीटर


