जमशेदपुर
होली महापर्व पर आज बाजार की रौनक कुछ अलग ही है. बाजार में भिन्न- भिन्न प्रकार के रंग और गुलाल बिकते नजर आ रहे हैं, जिसे ग्राहक बढ़- चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में उपलब्धता की बात करें तो कई तरह के रंग गुलाल दिख रहे हैं ग्राहकों को हर्बल रंग के गुलाल ज्यादा पसंद आ रहे है. लोगों के खरीदारी के इस पद्धति से इस बात का आभास हो रहा है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत हैं, क्योंकि आर्टिफिशियल रंग गुलाल शरीर के ऊपर बुरा प्रभाव डालते हैं. बाजार में अलग से रौनक देखने को मिल रही है जिसमें हर्बल रंग गुलाल में अपनी मजबूत जगह बना रखी है. एक दुकानदार से बात करने पर मालूम चला कि आइस ग्लास, मैजिक आइस के साथ- साथ हर्बल कलर एवं विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी चरम पर है. जो इस महापर्व में चांद लगाने वाले है.