जमशेदपुर, वैसे शहर में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी मगर शहर के सामाजिक एवं राजनीतिक दलों का फगुआ खूब सर चढ़कर बोल रहा है बीती रात जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में होली का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और जमकर अबीर गुलाल उड़ाए उन्होंने सभी कांग्रेस जनों एवं शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंगों के त्यौहार को सादगी पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. उधर बिष्टुपुर राम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई. विहिप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इधर भुइयांडीह में केसरिया सेना द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया