चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को चांडिल डैम शीश महल में होने वाले राज्य स्तरीय यदुवंशी गोप समाज महासम्मेलन को लेकर चांडिल डैम आईबी में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। महा सम्मेलन में समाज से जुड़े करीब 6 हजार लोग आयेंगे। महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव उपस्थित होंगे। महा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर समाज से जुड़े लोगों को 5 मार्च रविवार को चांडिल डैम शीश महल आने का आग्रह किया। इस मौके पर बिनोद कुमार गोप, बाबलू यादव, सुनील गोप, भगवान गोप, राजू यादव, अंगद गोप, जगदीश गोप, धर्मेंद्र गोप, राजेश गोप, शंभू गोप, विशाल गोप उपस्थित थे।