चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मैसाड़ा सुवर्णरेखा डैम से नहर होते हुए 15 किमी लिफ्ट इरिगेशन द्वारा सिंचाई की सुविधा व नीमडीह प्रखंड के ओड़िया से दस किमी तक सिंचाई लिफ्ट इरिगेशन द्वारा कराने तथा आमटांड नदी से काशीडीह होते हुए घाटशिला, कांडरबेड़ा तक पांच किमी तक लिफ्ट इरिगेशन द्वारा सिंचाई की व्यवस्था करने का मांग तारांकित प्रशन में विधानसभा के पटल पर रखा। साथ ही उन्होंने ईचागढ़ विधान सभा के चारों प्रखंड चांडिल, नीमडीह, कुंकड़ू व ईचागढ़ में डीप बोरिंग के अभाव में कृषकों को पटवन की सुविधा नहीं होने की बात रखी। विधायक ने कहा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है।